Type Here to Get Search Results !

How to Find Lost Device Location

आज मैं इस पोस्ट में दोस्तों आपको बताने वाला हु की आप सभी अपने खोए हुए फोन को कैसे खोज सकते है । दोस्तो अगर आप ऐसे किसी जगह पर जाते है, और वहा पर भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है । और आपका मोबाइल अचानक वहा चोरी या खो जाता है तो आप कैसे अपने फोन के लोकेशन को खोज सकते है और ढूंढ सकते है ।


How to Find Lost Phone


दोस्तो खोए हुए फोन को खोजने के लिए आपको एक एप्पीकेशन की जरूरत पड़ेगी, जिसकी मददत से आप सभी अपने खोए हुए, फोन को डूड सकते है । दोस्तों इस एप्लीकेशन को आपको कैसे इस्तेमाल करना है । कैसे इसका उपयोग करना है मैं आपको सारा कुछ स्टेप वाइस स्टेप बताउंगा । इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए । क्योंकि इसको इस्तेमाल करने के लिए हम इंटरनेट सेवा चाहिए रहता है । 


Step To Find Lost Phone


दोस्तो सबसे पहले आपको यह अप्लिकेशन Find my Device ऐप्स स्टोर से या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है । यह एप्लीकेशन आपको आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएगा, इस एप्लीकेशन की डाउनलोड साइज लगभग 1 से 2 एमबी के आस पास रहता है ।


1:- सबसे पहले यह एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड हो गया है तो आपको ओपन कर लेना है । दोस्तो ओपन करने के बाद अब आपको इस एप्लीकेशन में गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लेना है, और दोस्तो आपको व्ही गूगल अकाउंट लॉगिन करना है । जो आपने अपने खोए हुए फोन में डाला है कोई दुसरा ईमेल या फिर गूगल अकाउंट नही डालना है । इसके बाद दोस्तो आपको कंटीन्यू विथ गूगल करने के बाद अब आपको पासवर्ड अपना एंटर करना है जो आपके गूगल अकाउंट का है । आप जब पासवर्ड एंटर कर देते है । दोस्तो तो आपका गूगल Find my Device ओपन हो जाता है ।


दोस्तो अब आप देख सकते है की आपका गूगल अकाउंट किस किस फोन में एक्टिव है आपको उस वाले फोन को सिलेक्ट करना है जो फोन आपका खो गया है, फोन को सिलेक्ट करने के बाद आपके फोन कितना परसेंट चार्ज है कहा है, और किस जगह पर है उसे आप खोज सकते है ।

Three Options Use to Secure Your Device


दोस्तो आपको इस एप्लीकेशन में तीन ऑप्शन मिल जाते है जिससे आपका डिवाइस अगर खो जाता है, तो आप इसका इस्तेमाल करके अपने डिवाइस को सिक्योर कर सकते है । दोस्तो ये सारे ऑप्शन के बारे में बताउंगा ।


Play Sound :- दोस्तो आपको यह एक ऑप्शन मिलता है प्ले साउंड का इससे आप अपने खोए हुए डिवाइस को रिंग कर सकते है । और अपने डिवाइस को 30 सेकंड का रिंग देकर उसको खोज सकते है अगर आपका फोन आस पास ही है, और आपको वह मिल नही रहा है । तो इसके मदद्त से आप खोज सकते है ।


Secure Device:- इसके मदद्त से आप अपने खोए हुए फोन पर एक सिक्योर मैसेज कर सकते है, और अगर आप अपना नंबर देना चाहे तो इसमें अपना नंबर देके एक मैसेज दे सकते है की "जिसके पास आपका फोन हो वह आपको कॉल कर ले इस नंबर पर +91 XXXXXXXXXX" यहां पर आपको अपना नंबर दे देना है । और आपको वह पर्सन खुद कॉन्टैक्ट कर लेगा ।


Erase Device:- इसके मदद्त से आप लोग अपने फोन को फॉर्मेट और एरेस कर सकते है , और यह काम आपको तभी करना है जब आप 100% सुनिश्चित कर ले की आपका फोन अब नही मिलेगा तब आप इस ऑप्शन का उपयोग करके अपने डिवाइस को एरेस और फॉर्मेट कर सकते है ।


Conclusion


दोस्तो मैंने आपको सारा स्टेप्स बताया है की आप किस तरह से अपने खोए हुए फोन को खोज सकते है । अगर आपको फोन नही मिलता है तो आप अपने फोन के IMEI नंबर से फोन को ब्लॉक कर सकते है जिससे आपका फोन एक खाली डिब्बा बन जायेगा, ना तो वो किसी के यूज में आएगा, और न कोई और चला पाएगा ।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.