Type Here to Get Search Results !

Xiaomi Official Dialer Back and Google Dialer Removed

जैसा कि आप सभी जानते है की आज कल सभी फोनो में गूगल का ऑफिशियल डायलर आ गया है, और उसमे बहुत से लोगों को प्रॉब्लम भी आ रही है । जिससे बहुत से लोग अपने फोन को रूट कर रहे है या फिर दूसरे कंट्री का सॉफ्टवेयर डालकर चला रहे है लेकिन ऐसा सिर्फ हम सभी स्क्षियाओ या कुछ फोन्स में कस्टम रोम डालकर कर सकते है , अगर आप कोई स्टेप गलत करते है तो आपका फ़ोन का सॉफ्टवेयर परमानेंटली डिलीट हो जाता है, और फिर आपको अपने फोन के न्यू सिफ्टेयर डालना पड़ता है ।



दोस्तो बहुत से लोग फोन को रूट करते है लेकिन इससे आपके फोन में आप डायलर के साथ साथ बहुत सारे चेंजेस कर पाते तो है, लेकिन आप बैंकिंग अप्लिकेशन को यूज नही कर पाते है । ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका डाटा चोरी होने का खतरा बना रहता है, और इसी कारण लोग फोन को रूट करते है, लेकिन अपना बैंकिंग एप्लीकेशन जो होता है इसके लिए एक सेकेंडरी फोन लिए रहते है । और इससे उन्हें कोई कोई डाटा चोरी का खतरा भी नही बना रहता है ।


How to Change Google Dialer in Xiaomi Phone


दोस्तो सबसे पहले अगर आपके पास श्याओमी का फोन है तो आप इसमें आसानी से गूगल डायलर को चेंज कर सकते है, और इसमें आपको कोई दिक्कत भी नही होने वाला । और आपका डाटा चोरी होने का कोई खतरा भी नही रहता है चलिए अब हम बात करते है की हम कैसे और किस तरह से श्याओमी फोन के ऑफिशियल डायलर को यूज कर सकते है ।


दोस्तो इसके लिए आपको अपने फोन का जो की शियामोई का कोई भी मॉडल हो उसका बुटलोडर अनलॉक करना होगा , क्योंकि दोस्तो लॉक्ड बुटलॉडर में आप कोई भी काम नही कर सकते तो इसके लिए आपको अपने फोन का बुटलोडर् अनलॉक करना ही होगा । शायद अगर आप फर्स्ट टाइम अटेम्प्ट करे तो आपको 7 दिन का इंतजार करने को बोलेगा , अगर आप 7 दिन से पहले वो प्रोसेस करते है तो फिर से आपको 7 दिन वेट करना पड़ सकता है इसलिए आपको 7 दिन पूरे होने के बाद ही बुटलोडर् अनलॉक करने का कोशिश करना है और आपका बुटलोडर अनलॉक जरूर हो जायेगा ।


अगर आपको अनलॉकिंग में कोई प्रॉब्लम आता है तो आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर कॉन्टैक्ट कर सकते है । लेकिन दोस्तो आपको बुटलोडर् अनलॉक करने के बाद आपको सॉफ्टवेयर चढ़ाना होगा उसने और वो भी इंडोनेशिया का या फिर आप चाइना का रोम इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि दोस्तो चाइना और इंडोनेशिया के रोम में ही श्याओमी का ऑफिशियल डायलर अभी तक है । और दोस्तो आप इसको अपने फोन में इनके सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करके आसानी से गूगल डायलर को रिमूव करके श्याओमी का  डायलर ला सकते है ।


New Updates Regarding Xiaomi Dialer


दोस्तो हालांकि, शियाओमी की तरफ से सुनने को मिला ही की अब जो भी न्यू फोन  लॉच होंगे उनमें श्याओमी का ऑफिशियल डायलर ही मिलेगा । और बात ही की श्याओमी ने बोला था की MIUI 14 में वे श्याओमी डायलर वापस लाएंगे । लेकिन दोस्तो ऐसा हो नही सका आगे देखते है दोस्तो शायद आने वाले अपडेट्स में वे श्याओमी डायलर की वापसी कर दे ।


Conclusipn


सारी बाते सुनकर दोस्तो आपको क्या लगता है आने वाले अपडेट में श्याओमी डायलर वापस आ सकता है , और आपको क्या लगता है दूसरे कंट्री का सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करना सही है । मेरे हिसाब से दोस्तो मैं लगभग 1 साल से इंडोनेशिया के सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल कर रहा हु और मुझे उसमे कोई दिक्कत भी आया आज तक तो मेरे हिसाब से आपको भी इस्तेमाल करके एक बार देखना चाहिए ।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.